होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मंईयां योजना आवेदन में हो रही परेशानी शीघ्र दूर होगी : कल्पना सोरेन

1000549844

Share this:

Giridih news : झारखंड की महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेमन्त सोरेन सरकार की महत्त्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का 21 से 50 उम्र तक सभी वर्गों की महिलाओं-बहनों को लाभ दिलाने के लिए प्रखंडों की पंचायतों व गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं। योजना को लेकर जिलेभर की महिलाएं-बहनें शिविर में बढ़-चढ़ कर का भाग ले रही हैं।

योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह

योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे स्वयं भी आवेदन कर रही हैं और अन्य को आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। शनिवार से ही शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले भर में लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने को लेकर कैम्प लगाये गये थे। लेकिन, कुछ कैम्पों में अव्यवस्था के बीच आवेदन जमा करने आयीं महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

फार्म भरने में हो रही प्रक्रिया में परेशानियों से अवगत हुईं

इस बीच मंगलवार को सतारूढ़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की नेता और गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन गिरिडीह के सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत भवन कैम्प पहुंचीं। पंचायत भवन में मौजूद महिलाओं से सीएम मंईयां सम्मान योजना का फार्म भरने में हो रही प्रक्रिया में परेशानियों से अवगत हुईं।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि फार्म भरने में आ रहीं तकनीकी परेशानियों से सीएम अवगत हैं। जल्दी आप सभी को बगैर परेशानी के फार्म जमा होंगे। साथ ही, कहा कि उनकी परेशानियां को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी बहनों के वास्ते इस योजना की शुरुआत की है। कल्पना सोरेन ने कहा कि फार्म भरने में हो रही परेशानी को लेकर सीएम हेमन्त सोरेन चिन्तित हंै और विभागीय स्तर पर लगातार बैठकें कर तकनीकी अड़चनों को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। शिविर की समय सीमा 10 अगस्त से बढ़ कर 15 अगस्त तक कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि योजना को बिचौलियों से दूर रखने के वास्ते ही फार्म नि: शुल्क मुहैया कराये जा रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates