Ranchi news : झारखंड विधानसभा का आगामी मॉनसून सत्र 26 जुलाई से दो अगस्त तक आहूत है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी तैयार की जा रही है। वित्त विभाग ने इस सम्बन्ध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागध्यक्ष को पत्र भी लिखा है और प्रथम अनुपूरक के लिए वांछित स्थापना, योजना सम्बन्धी प्रस्ताव हर हाल में 23 जुलाई तक समर्पित करने को कहा है।विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद प्रस्ताव आनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। विभागों को कहा गया है कि केंद्र प्रायोजित योजना, केन्द्रीय सेक्टर योजना की हिस्सेदारी की परिवर्तन से जुड़े प्रस्ताव, केन्द्र व राज्यांश के हिस्सेदारी पैटर्न के अनुसार प्रस्ताव, वित्त वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट के किसी त्रुटिपूर्ण बजटीय उपबंध में सुधार के प्रस्ताव, नया बजटीय उपबंध संबंधी प्रस्ताव, स्थापना व्यय आदि के प्रस्ताव भी मांगे गये हैं।
विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रथम अनुपूरक बजट के लिए मांगा गया प्रस्ताव
Share this:
Share this: