Ranchi news, Jharkhand news : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा प्रस्तुत बजट को अदूरदर्शी सोच वाला विकास विरोधी बजट बताया। मरांडी ने कहा कि यह बजट राज्य के खजाने को केवल लूटने और लुटवाने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दूरगामी सोच वाला लोक कल्याणकारी योजनाओं का समावेश नहीं है।
उन्होंने कहा कि केवल लूट खसोट की योजनाओं का कॉपी पेस्ट करते हुए ऑफिसर्स के लिए लूट के रास्ते को खुला रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को ठगबंधन सरकार ने चार वर्ष पूर्व ही दो लाख तक के ऋण माफी की बात कही थी, लेकिन सब खाली गया। युवाओं के बेरोजगारी भत्ता का भी वादा पूरी तरह विफल साबित हुआ। उल्टे इस सरकार ने भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर किसानों के साथ अन्याय किया। उन्होंने कहा कि किसान अपने धान के बकाये के लिए भी चक्कर लगा रहे। बिचौलिये से बेचने के लिए विवश हुए।