Jharkhand Update News, Ranchi, Banna Gupta, RIMS Director Dr. RK Gupta, Saru Rai, letter To CM Hemant Soren : राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता कुछ करें और सरयू राय उनमें कुछ खोट, दोष और नियमों का उल्लंघन न पकडें, शायद ऐसा नहीं हो सकता। इस बार तो उन्होंने तय कर लिया है कि वो न बन्ना गुप्ता को छोड़ेंगे, न रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ. आर के गुप्ता को। नियमों के पक्के जानकार सरयू राय ने अब इस मामले को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पाले में डाल दिया है।
रिम्स नियमावली को मंत्री ने ताक पर रखा
सरयू राय ने डॉ.आरके गुप्ता की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है और प्रभारी डायरेक्टर की नियुक्ति निरस्त करने की मांग की है। सरयू ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नियुक्ति में रिम्स की नियमावली की अवहेलना की है। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान नियमावली-2002 का हवाला देते हुए कहा कि नियमावली में साफ है कि निदेशक पद के अचानक खाली हो जाने पर रिम्स से सबसे वरिष्ठ प्राध्यापक को निदेशक नियुक्त किया जाएगा। यह अधिकार रिम्स के शासी निकाय के पदेन अध्यक्ष यानी वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को है, लेकिन मंत्री ने वरीयता में दूसरे नंबर के प्राध्यापक को निदेशक नियुक्त कर दिया। सरयू ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऐसे गलत फैसले को निरस्त करने का अधिकार है। इसलिए वे रिम्स डायरेक्टर की नियुक्ति को निरस्त करें।