Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सिदगोड़ा मारपीट मामले में रघुवर और सरयू राय गुट ने एक – दूसरे पर दर्ज कराई प्राथमिकी

सिदगोड़ा मारपीट मामले में रघुवर और सरयू राय गुट ने एक – दूसरे पर दर्ज कराई प्राथमिकी

Share this:

Jamshedpur Jharkhand news : सिदगोड़ा सोन मंडप मैदान में गत 28 अक्टूबर को रघुवर दास (raghuwar Das) गुट और सरजू राय (saryu Rai)  गुट के बीच मारपीट हुई थी। उस मामले में दोनों पक्ष की ओर से सोमवार को सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। मारपीट मामले में रघुवर गुट ने आठ और सरयू गुट ने 26 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। 

सरयू गुट ने इन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है शिकायत 

सरयू गुट की ओर से भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कुमार संदेश उर्फ छक्कन चौधरी, कमलेश सिंह, विकास सिंह, कंचन दत्ता, मिठु चौधरी, कुमार देवराज उर्फ पिंटू, भूपेंद्र सिंह, कंचन सिंह, राकेश मिश्रा, केवल सिंह, हरजीत सिंह उर्फ चिंटू, मनीष कुमार प्रसाद, अखिलेश चौधरी, शैलेश गुप्ता, ओम पोद्दार, निशांत सिंह, संजीव सिंह, रामबाबू तिवारी, चंद्रगुप्त सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राकेश सिंह, अमन सिंह, अनिमेष सिंह व दो अज्ञात पर जान मारने की नीयत से हमला करने, रुपये औश्र सोने की चेन छिनतई, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने आदि का आरोप लगाया है। 

रघुवर गुट ने इनके विरुद्ध दर्ज कराई शिकायत

वहीं दूसरी ओर रघुवर गुट से काशीडीह निवासी इकबाल सिंह ने भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, अजय सिन्हा, रविप्रकाश सिंह, रामनारायण शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, विदेश सिंह व एक अज्ञात पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने, छिनतई, चोरी आदि आरोप लगाए गए हैं।

कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर हुई थी मारपीट

बता दें कि गत 28 अक्टूबर को सूर्य मंदिर परिसर स्थित सोन मंडप और टाउन हाल के सामने वाले मैदान में रघुवर गुट छठ पर सांस्कृतिक संध्या कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए स्टेज बनाने का काम चल रहा था। ठीक इसके बगल में विधायक सरयू राय के समर्थक केनोपी और कुर्सियां लगा रहे थे। वहां भाजमो कार्यकर्ता शनिवार को छठ व्रतियों के बीच 1100 सूप का वितरण करने वाले थे। इस पर रघुवर खेमे में कुछ दिन पहले शामिल हुए चंद्रगुप्त सिंह समेत अन्य ने इन्हें दूर हटकर केनोपी लगाने की सलाह दी, लेकिन भाजमो कार्यकर्ता जिद पर अड़े थे। इसके बाद ही माहौल तनावपूर्ण होने लगा। शाम लगभग सात बजे अचानक 14-15 लोग लाठी-डंडा लेकर घुसे और सरयू समर्थकों की केनोपी पलट दी, कुर्सियां फेंकने लगे। विरोध करने पर भाजमो कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडा से पीटने लगे। इस घटना में दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे।

Share this: