Rahul Gandhi said in Patna – Will form INDIA government by removing BJP, Patna news, Bihar news : राजधानी पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि देश से भाजपा को हटा कर आईएनडीआईए की सरकार बनायेंगे।राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार से तूफान शुरू होता है और यहां से तूफान देश के दूसरे राज्यों तक जाता है। बिहार देश की राजनीति का सेंटर है और बदलाव की शुरुआत बिहार से ही होती है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के नागरिकों के दिल में नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत और एक-दूसरे के प्रति आदर है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस देश में नफरत क्यों फैल रही है। नफरत का सबसे बड़ा कारण देश में अन्याय है। युवाओं के खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक और आर्थिक अन्याय। बीते 40 साल की बात करें, तो हाल के 10 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी हिन्दुस्तान में है।
राहुल गांधी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर में पहले गरीबों को रास्ता मिलता था। सरकार में रोजगार और नौकरी मिल जाती थी। जैसे बिहार में तेजस्वी यादव और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने किया। लेकिन, केन्द्र ने ये सभी रास्ते बंद कर दिये।