Patna news, Bihar news : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर और पालीगंज में सोमवार को जनसभाओं को सम्बोधित किया। पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे, मंच का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान पाटलिपुत्रा से आईएनडीआई गठबंधन से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ कर उन्हें सम्भाला। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं ठीक हूं’ और मुस्कुराते हुए जनसभा की शुरुआत कर लोगों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी आप लम्बे-लम्बे भाषण देना बंद कीजिए और देश को बांटने की कोशिश मत करिए।
इससे पहले राहुल गांधी ने बख्तियारपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए इस बात की गारंटी दी कि नरेन्द्र मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया। साथ ही, कहा कि पीएम कुछ भी कहें, लेकिन चार जून के बाद आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चुनाव संविधान का चुनाव है। भाजपा वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। तेजस्वी ने बिहार में आप लोगों को रोजगार दिया और देश में 30 लाख रोजगार हैं, जिसे हम देने का काम करेंगे। इसलिए आप भारी मतों से अंशुल को विजयी बनायें।