Jharkhand Update News, Ranchi, ED Raid On Finance Minister & Congress Leader Rameshwar Orawan & Others Places : छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच झारखंड तक पहुंच गई है। बुधवार को सुबह-सुबह ईडी की टीम रांची के सात जगहों पर छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह छापेमारी झारखंड राज्य के वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित ठिकानों पर चल रही है। धनबाद में ग्रेवल कॉलोनी बेकारबांध में संतोष मंडल और एक अन्य व्यक्ति के यहां छापेमारी जारी है। ये दोनों योगेंद्र तिवारी से जुड़े हुए हैं।
बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के घर भी चल रही रेड
शराब घोटाला मामले में भाजपा के पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। उनके मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित आवास में ईडी की छापेमारी चल रही है। यहां भी सुबह से ही छापेमारी जारी है। निर्भय शाहाबादी के घर पर दो इनोवा गाड़ी में ईडी के अधिकारियों की टीम आई और छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इनके रिश्तेदार का संबंध शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ है।
32 ठिकानों पर की जा रही रेड
शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के हरमू स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। इसके अतिरिक्त रांची, देवघर, दुमका, कोलकाता, धनबाद और गोड्डा जिलों में रेड मारी जा रही है। पूरे झारखंड में 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के दुमका के तीन जगहों पर छापेमारी जारी है। यह छापेमारी दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल में चल रही है। इसके अतिरिक्त योगेंद्र तिवारी के सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।