Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Raid Started : रांची में जमीन घोटाला मामले में ED ने शुरू की 4 कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, सुबह-सुबह…

Raid Started : रांची में जमीन घोटाला मामले में ED ने शुरू की 4 कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, सुबह-सुबह…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Land Scam, ED Started Raid In Morning : झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार की सुबह- सुबह बड़े स्तर पर रेड डालनी शुरू कर दी है।  ईडी की टीम मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में चल रही है।

सुबह से की जा रही छापेमारी

 बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है, वे जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं। खेलगांव में जिसके यहां छापेमारी की जा रही है, उसका नाम शेखर कुशवाहा है। यह भी जमीन कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।

विपिन का रांची आवास सील

ईडी की ओर से की जा रही रेड में बड़ा नाम विपिन सिंह का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके मोरहाबादी स्थित आवास में ईडी सुबह पहुंची। इनकी ट्रैकिंग ईडी नोएडा से ही कर रही थी। इस बात की भनक विपिन सिंह को लग गई और रांची आवास से परिवार के साथ वे निकल गए। ईडी जब आवास संख्या 402 पहुंची तो वहां किसी को नहीं पाया। इसके बाद फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया और आवास को सील कर दिया।

13 अप्रैल से ईडी कर रही कार्रवाई

रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी 13 अप्रैल से कर रही है। 13 अप्रैल को ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था। छापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं। इस छापेमारी के बाद ईडी ने सख्ती बढ़ाई है।

Share this: