धनबाद की भौरा ओपी पुलिस ने वरीय अधिकारियों के दिशनिर्देश पर क्षेत्र में कोयला और बालू तस्करों के खिलाफ जोरदार छापेमारी अभियान चलाया। इस पुलिसिया अभियान से कोयला और बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है। कोयला और बालू के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पुलिस में अवैध खनन स्थल की भराई का काम शुरू करवाया। इस काम में झरिया पूर्वी क्षेत्र प्रबंधन सहयोग कर रहा है।
सुरंग भरने का काम शुरू
मालूम हो कि यहां अवैध गोला काटने के लिए चोरों ने कई सुरंग का निर्माण कर दिया है। इसी सुरंग में कोयला चोर और तस्कर घुसकर कोयला काटते हैं और उसे बाहर लाकर ठिकाने लगा देते हैं। इसलिए पुलिस ने प्रबंधन के सहयोग से सबसे पहले इन सुरंगों को बंद करने का काम शुरू किया है। सिंदरी एसडीपीओ भी सुरंग भराई के दौरान मौजूद थे। इधर सुदामडीह थाना अंतर्गत भूरा वार्ड नंबर 3 पिट पंप हाउस दामोदर नदी के किनारे कोयला चोरों ने 60 बोरा कोयला इकट्ठा किया था। जिसे पुलिस ने जप्त कर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया है।