होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एसएसपी के निर्देश पर झरिया में छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त, कोयला तस्करों मे हड़कंप

IMG 20220604 035022

Share this:

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के सख्त निर्देश का असर अब दिखने लगा है। झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सहाना पहाड़ी मे झरिया थाना प्रभारी पंकज झा द्वारा शुक्रवार को औचक छापेमारी कर लगभग 70 टन से अधिक कोयला जब्त किया है। पुलिस के इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है।

सहाना पहाड़ी, दोबारी समेत कई क्षेत्रों में कार्रवाई

गौरतलब है कि धनबाद जिला के वरीय पुलिस अधिकारी  धनबाद एसएसपी संजीव कुमार अवैध कोयला माफियाओं पर कड़ी करवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि हर थाना क्षेत्र में कड़ी कारवाई कर कोयला चोरी पर अंकुश लगाया जाए। इसके बाद बलियापुर , जोरापोखर समेत कई थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। बस्ताकोला क्षेत्र के सहाना पहाड़ी मे बीजीआर आउटसोर्सिंग दोबारी के समीप बंद अवैध माइंस से कोयला उत्खनन कर साइकिल व मोटरसाइकिल से बलियापुर क्षेत्र के गोलमारा और आमटाल के डीपू में कोयला खपत की सूचना पर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के नेतृत्व मे छापेमारी अभियान चलाया गया।

झरिया थाना प्रभारी बोले- छापेमारी जारी रहेगी

इस दौरान थोड़ी देर तक छापेमारी स्थल पर भगदड़ का माहौल बन गया। झरिया पुलिस द्वारा अचौक छापेमारी मे लगभग 70 टन कोयला जप्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जब तक किए गए कोयले को बस्ता कोला क्षेत्र को सौंप दिया है।  

झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान 70 टन कोयला जब्त किया झरिया थाना क्षेत्र मे किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दिया जाएगा। झरिया पुलिस द्वारा लगातार कोयला चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान सुचारू रूप से चालू रहेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates