Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बोकारो में रेलवे का निर्माणाधीन अंडरपास गिरा, एक मजदूर की मौत, 3 घायलों की स्थिति गंभीर

बोकारो में रेलवे का निर्माणाधीन अंडरपास गिरा, एक मजदूर की मौत, 3 घायलों की स्थिति गंभीर

Share this:

बोकारो में रेलवे का निर्माणाधीन अंडरपास धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर दबने से घायल हो गये। यह घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के कनारी गांव के समीप की है। 30 वर्षीय मृतक मजदूर नेपाल महतो कसमार का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार टुपकाडीह से तलगाड़िया के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी दौरान हादसा हो गया। मालूम हो कि इस अंडर ग्राउंड पुल के निर्माण कार्य का ठेका कृषि इंफ्राटेक कंपनी को मिला है।‌ इस कंपनी ने यह काम पेटी ठेके में कोलकाता की कंपनी आडाज इंफ्राटेक को दे दी है।

ढलाई के लिए राड बांधते समय हुआ हादसा

हादसा तब हुआ जब ढलाई के लिए राड बांधा जा रहा था। उसी दौरान बांधा गया सेंटरिंग खिसक गया। इसके बाद पूरा राड का स्ट्रक्चर मजदूरों के ऊपर आ गिरा. इससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।‌ घायल मजदूरों में रामप्रसाद महतो, संजय महतो, निरंजन महतो शामिल हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शव को लेकर भाग रहे थे कंपनी के लोग

सबसे बड़ी बात यह है कि मृत मजदूर के शव को कंपनी के लोग लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन साथी मजदूरों के विरोध के कारण शव को लेकर कंपनी के लोग नहीं भाग सके। घटना के बाद ना तो रेलवे का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और ना ही आरपीएफ।  निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। इधर, घटना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मृतक के आश्रित को रेलवे में नौकरी तथा 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है।‌उन्होंने कहा कि जो मजदूर जख्मी हुए हैं। उनका इलाज कंपनी की ओर से कराई जानी चाहिए।

Share this: