Araria news, Bihar news : बिहार में भारत-नेपाल की सीमा से सटे अररिया जिले के जगबनी स्टेशन से जोगबनी थाना पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान के मोस्ट वांटेड एवं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शूटर कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जोगबनी रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क के पास स्थित एटीएम सेंटर के पास से संदिग्ध हालत में उन्हें गिरफ्तार किया। जोगबनी पुलिस ने शुरूआती दौर में एटीएम फ्रॉडिज्म के शंका को लेकर उसे हिरासत में लेकर जोगबनी थाना लेकर पहुंची थी। लेकिन, पूछताछ के क्रम में युवक के राजस्थान के लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के कुख्यात शूटर के रूप में पहचान की गयी। इसके बाद अररिया एसपी अमित रंजन सहित फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित जोगबनी थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले को लेकर नेपाल के मोरंग जिला पुलिस से संपर्क कर उनकी गतिविधियों को लेकर जानकारी इकट्ठा करने में जुट गयी है।
हिरासत में लिये गये कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर पुलिस खुलकर कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है।