Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Rakshabandhan : लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद सवेरा की महिलाओं ने आरपीएसएफ के 80 जवानों को बांधी राखी, रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन 

Rakshabandhan : लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद सवेरा की महिलाओं ने आरपीएसएफ के 80 जवानों को बांधी राखी, रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन 

Share this:

Dhanbad news, lions club of Dhanbad savera rakshabandhan, Dharm adhyatm : लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा की महिला सदस्यों ने हिल कालोनी स्तिथ आरपीएसएफ के अस्सी जवानों को एक साथ राखी बांधी।जब रक्षा सूत्र बंध रहे थे तो कई जवान और बहनें भाव विह्वल हो गईं।एक तरफ बहनों को  अपने भाई की याद आ रही थी तो दूसरी तरफ आरपीएसएफ के जवानों को अपनी बहन की याद आ रही थी। देश सेवा के कारण ये जवान ड्यूटी पर तैनात रहतें हैं घर नहीं जा पाते हैं।उनकी भी राखी बंधे इसलिये  लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा ने ये आयोजन आरपीएसएफ के साथ मिलकर किया था।

वैदिक मंत्रोच्चार से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत लायन ब्रजेश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से हुई।जवानों को रक्षा सूत्र बांधने के साथ उन्हें मिठाइयां व उपहार भी दिए गए ताकि ये दिन उन्हें याद रहे।लायन दिनेश पुरी व लायन अरुण गुजराल ने रक्षा बंधन की विशेषता व महत्ता पर प्रकाश डाला।लायन लेडी मीना अग्रवाल ने रक्षा बंधन और देश भक्ति पर कविता पाठ भी किया। जवानों ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुति की। इस मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश मनी ने कहा कि आरपीएसएफ सदैव रेल व देश सेवा में मुस्तैद रहा है और रहेगा। सहायक समादेष्टा मिथिलेश जी ने भी इस कार्यक्रम को खूब सराहा। समारोह का समापन लायन नंद किशोर बागड़िया और मदन भट्टाचार्य के रक्षा बंधन और देश भक्ति के गीतों से हुआ।

5efedafd e6af 4dcf 9752 84d03223df94

Share this: