Ranchi news , Jharkhand news : रांची जीपीओ में के डी राय व्यथित की अध्यक्षता में पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। अधिवेशन की सफलता पर स्टेट सचिव ने सदस्यों सहित पेंशनर्स को बधाई देते हुए कहा कि संगठित होकर पेंशन पर हो रहे हमले को रोकना होगा, क्योंकि सरकारों को पेंशन एक बोझ की तरह प्रतीत हो रही है। ओ पी एस की लड़ाई में तेजी आयी है। 03 नवम्बर को केन्द्रीय कर्मचारी संघ और राज्य कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नयी पेंशन योजना की वापसी सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में रैली का आयोजन किया जा रहा है।
ये प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
चेन्नई में 13 -14 दिसम्बर को आयोजित अखिल भारतीय अधिवेशन में झारखंड के 02 प्रतिनिधि एम जेड ख़ान के नेतृत्व में भाग लेंगे। आज की बैठक को जी एन शर्मा, गौतम विश्वास, रमेश सिंह, त्रिवेणी ठाकुर आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में बी बारा, हसीना तिग्गा, अनिता तिर्की, आर बी बैठा, रामचंद्र प्रसाद, त्रिलोकी नाथ साहू, बंधु उरांव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एम जेड ख़ान ने दी।