Ranchi news, Jharkhand news : श्री राम मन्दिर प्रतिष्ठा के की पूर्व सन्ध्या पर कांके डैम मे राम सह गंगा आरती का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के द्वारा यह आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एक सौ और इक्कावन दीपक प्रज्वलित कर पांच सेट से आरती की गई। धूप, दीप, गुगल से आरती की गई। स्थानीय युवाओं में रजनीश पाठक, मेधा पाण्डेय, मंगलम कुमार, विद्या पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय सुसज्जित मंच से आरती कर रहे थे। उनके साथ सैकड़ों लोग श्रीराम सह गंगा आरती में हिस्सा ले रहे थे। भजन संध्या के में गायक धर्मेंद्र कु राय के भजन और सोहर की प्रस्तुति दी। आरती के यजमान आलोक कुमार, गोपाल भगत रहे। स्वस्तिवाचन पं कौशल मिश्र ने किया।
गोबर के दीपकों से जगमगा उठा कांके डैम
मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के सचिव पं रामदेव पाण्डेय ने बताया कि श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर यह आयोजन हुआ है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे। इसके पहले हमने 2018 में झारखंड में पहली बार यही गंगा आरती की थी। उतारूं हे सखी हे उतारूं राजा राम जी आरती धुन से श्री राम की आरती की गई । इस अवसर पर कांके डैम को दीपक पताकों से सजाया गया और गोबर से बने दीपक में बती कर डैम में छोड़ा गया। गोबर का दीपक पानी में डूबाता नहीं है। इसके कारण जल के बीच जगमगाते दृश्य मनमोहक लग रहा था। इसी क्रम मे 22 जनवरी के सन्ध्या 7 बजे श्री राम जानकी मंदिर हाउसिंग कालोनी बरियातू मे इसी तरह का आयोजन किया जाएगा।