– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रामनवमी आज, राजधानी रांची के 07 स्थानों से निकलेगा ऐतिहासिक जुलूस

Picsart 24 04 17 08 56 55 663

Share this:

Ramnavmi today, historical procession will take place from 07 places of the capital Ranchi. Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : श्रीमहावीर मंडल रांची ने रामनवमी जुलूस निकालने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दुर्गा मंदिर ट्रस्ट भवन, महावीर चौक में सोमवार को मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू और मंत्री दीपक ओझा ने बताया कि बुधवार को भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जायेगी। 

17 टोलियां, 1500 सदस्य सफल संचालन में रहेंगे तेनात

शहर के 07 स्थानों से दिन के डेढ़ बजे जुलूस निकलेगा। 17 टोलियां और 1500 सदस्य इसके सफल संचालन में मुस्तैद रहेंगे। समय का ध्यान रखते हुए सभी अखाड़ाधारी निर्धारित समय और स्थान पर जुलूस के साथ पहुंचेंगे। मंडल के पदाधिकारी पूरे जुलूस का नेतृत्व करेंगे। 

पिंकू ने बताया कि इस बार लाखों रामभक्त बजरंगी झंडे, गाजे-बाजे और पारम्परिक हथियारों के साथ इसमें भाग लेकर नया इतिहास बनायेंगे। दीपक ने शहर के सभी से शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। साथ ही, शराब या किसी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन कर जुलूस में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है।

अखाड़ाधारियों का होगा मिलन 

शहर के 07 स्थानों से निकला जुलूस निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद अखाड़ाधारियों का मिलन होगा। बाद में सभी साथ मिल कर अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड के रास्ते एक साथ तपोवन मंदिर पहुंचेंगे। यहां झंडा पूजन के बाद वापस अपने अखाड़ा लौट जायेंगे।

यहां से निकलेगा जुलूस 

✓पंडरा बाजार से निकलनेवाला रामनवमी जूलूस पिस्कामोड़, रातू रोड क्षेत्र के मोहल्ले से निकली शोभायात्रा के साथ महावीर चौक पहुंचेगा।

✓धावलनगर, कांके रोड, हातमा गांधीनगर  से जुलूस निकल कर महावीर चौक पहुंचेगा।

✓बड़गाईं से निकला जुलूस मेडिकल चौक, एदलहातू, करमटोली, जेल चौक, कचहरी चौक की ओर से आनेवाली शोभायात्रा के साथ शहीद चौक पहुंचेगा।

✓गाड़ी होटवार से निकला जुलूस कोकर, लालपुर, थड़पखना की ओर से आनेवाली शोभायात्रा के साथ अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगा।

✓लोवाडीह से निकला जुलूस कांटाटोली, पत्थलकुदवा, पुरुलिया रोड की ओर से आने वाली शोभायात्रा के साथ सर्जना चौक पहुंचेगा।

✓चुटिया से निकला जुलूस गुदड़ी, कर्बला चौक, चर्च रोड की ओर से आनेवाली शोभायात्रा के साथ काली मंदिर चौक पहुंचेगा। हिन्दपीढ़ी, लेक रोड, मल्लाह टोली की ओर से आनेवाली शोभायात्रा उर्दू लाइब्रेरी चौक पर पहुंचेगी। भुतहा तालाब, नौवा टोली, जालान रोड की ओर से आनेवाली शोभायात्रा शहीद चौक पहुंचेगी।

✓पुंदाग से निकला जुलूस कडरू, हरमू रोड, किशोरगंज, गाड़ीखाना रोड आदि की शोभायात्रा के साथ अपर बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचेगा। सामलौंग से निकला जुलूस चुटिया, बहुबाजार, चर्च रोड की ओर से संकट मोचन मंदिर, मेन रोड पहुंचेगा।

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रांची पुलिस ने अल्बर्ट एक्का चौक से रामनवमी को लेकर मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक, चर्च रोड तक गया। इस दौरान कई थानों के प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।

रांची पुलिस ने रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। त्योहार में कोई गड़बड़ी न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा को लेकर 04 आईपीएस, 10 डीएसपी, 300 दरोगा, 30 इंस्पेक्टर सहित तीन हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।

इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है। रांची पुलिस ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। समाज विरोधी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवाले लोगों पर साइबर सेल नजर रख रही है। साथ ही, सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates