Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ranchi: आर्ट आफ लिविंग ने होटवार जेल में महिला कैदियों के लिए की प्रोजेक्ट सृजन की शुरुआत 

Ranchi: आर्ट आफ लिविंग ने होटवार जेल में महिला कैदियों के लिए की प्रोजेक्ट सृजन की शुरुआत 

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news, art of living : श्रीश्री रूरल डेवलपमेंट् प्रोग्राम ट्रस्ट, आर्ट आफ लिविंग और एचसीएक्सएल  फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटवार जेल में प्रोजेक्ट सृजन की शुरुआत खेल के उपकरण वितरित कर की गयी।रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट के रांची जेल स्किल डेवलपमेंट हेड रूपेश कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से महिला कैदियों को योग, सुदर्शन क्रिया के साथ ही स्पोर्ट्स, क्ले आर्ट और वोकेशनल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी करायी जायेगी। 

निराशा से निकालने में मदद करेगा

प्रोजेक्ट सृजन डायरेक्टर चैत्रा ने बताया कि योग, सुदर्शन क्रिया उन्हे मानसिक तौर पर गुस्सा, अवसाद, दु:ख और निराशा से निकालने में मदद करेगा। खेल के मध्यम से उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा। साथ ही, क्ले आर्ट उनमें सृजनात्मकता लाने और भावनाओं पर नियंत्रण करने में मदद करेगा। वोकेशनल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग उन्हें एक अच्छे भविष्य के लिए तैयार करेगी, जिससे जेल से बाहर निकलने के बाद वे अपने लिए रोजगार सृजन कर सकें। क्ले आर्ट ट्रेनर मंजरी जी महारास्ट्र से आयी हैं। इस ट्रेनिंग के लिए सुमन जी बन्दियों को योग, ध्यान और सुदर्शन क्रिया सिखायेंगी।

जेलर ने आर्ट आफ लिविंग की प्रशंसा की

जेलर मो. नसीम अहमद ने आर्ट आफ लिविंग के जेल में चल रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की और महिला बंदियों को बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लेने को प्रेरित किया। साथ ही, जेल प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। आर्ट आफ लिविंग और जेल प्रशासन के सहयोग से पिछले 4.5 सालों से जेल में विभिन्न स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग का काम चल रहा है। पुरुष वार्ड में पहले से ही असिस्टेंट इलेक्ट्रिसियन की ट्रेनिंग चल रही है, जिसमें अबतक करीब 1000 कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।

Share this: