Ranchi news, Star International School : 2 सितम्बर (शनिवार) को स्टार इंटरनेशनल के.डी.एम.स्कूल में *कुकिंग विदाउट फायर ; हेल्दी ईटिंग* के थीम पर Mom&Kid यानि बच्चों के साथ मम्मियों ने *सलाद एवं सैंडवीच बनाओ* प्रतियोगिता में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।
कक्षा प्रेप से V तक के बच्चे अपनी माताओं के साथ अपूर्व कोऑर्डिनेशन का प्रदर्शन किया। कक्षा प्रेप को फ्रूट सलाद कक्षा I को भेजीटेबल सलाद, कक्षा II को मिक्स सलाद, कक्षा III , IV एवं V को सैंडबीच बनाना था । सलाद मेकिंग में प्रथम – कक्षा II से आयुष्मान साहनी एवं माता श्रीमती रेणु सहनी, द्वितीय -कक्षा प्रेप से रुद्र गांगुली एवं माता श्रीमती सुमन गांगुली , तृतीय-कक्षा II से साक्क्षी कुमारी एवं मौसी मिस सिमा रहे। सैंडविच मेकिंग में प्रथम- कक्षा IV से विभादित्य चटर्जी एवं बड़ी बहन वरसाना चटर्जी द्वितीय -कक्षा IV से अंशु कुमार एवं माता श्रीमती पूनम देवी एवं तृतीय – कक्षा III से सानवि श्रेया वर्मा एवं माता सविता कुमारी रहे।
इन चीजों के लिए भी दिए गए इनाम
साथ ही *एक्टिव असिस्टेंट , ऑर्गेनाइज्ड टीम , क्लीनेस्ट वर्क स्टेशन , बेस्ट डिस्प्ले इत्यादि के लिए इनाम दिए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन डी०सिंह ने सभी माताओं को जंकफूड हैबिट से दूर कर अपने बच्चों को हेल्दी ईटिंग के तरफ रुझान पैदा करने के लिए कहा।
बच्चों को पढ़ के साथ घर का काम भी सिखाएं
सचिव संचैता सिंह ने माताओं से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ मदद के बहाने घर के कार्य में सिखाया करें । इस तरह से वे बच्चों के साथ बेहतर बॉन्डिंग बना पाएंगे।
प्रिंसिपल नीता जयसवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए माताओं को प्रथम शिक्षक कहा जो बच्चों के आगे के जिंदगी में काम आनेवाली बातों की शिक्षा देतीं हैं। इस का कार्यक्रम को सफल बनाने में मैम अंजना, सुष्मिता, अनिमा, नेहा, मिमी, पिंकी ,राखी ,अर्पित ,सर सुजीत राजकुमार , राजन ने सराहनीय योगदान रहा।
प्रतियोगिता के पश्चात सभों ने मिलकर सलाद और सैंडविच का लुत्फ उठाया।