Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ranchi सिविल कोर्ट में फिर दिखीं Bollywood एक्ट्रेस अमीषा पटेल, ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी…

Ranchi सिविल कोर्ट में फिर दिखीं Bollywood एक्ट्रेस अमीषा पटेल, ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Bollywood Actress Amisha Patel Present 2nd Chance In Civil Court : सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल साल चेक बाउंस से संबंधित एक मामले में सिविल कोर्ट में पेश हुईं। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में अपनी हाजिरी दी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनपर चेक बाउंस से जुड़े मामले का जो आरोप था अदालत ने उन्हें बताया। आरोपों को सुनने के बाद सभी आरोपों को अमिषा पटेल ने खारिज कर दिया। उन्होंने आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। अब अमीषा पटेल को ट्रायल फेस करना पड़ेगा।

साल 2018 का है यह मामला

जैसा कि बताया जाता है, यह मामला साल 2018 का है। रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी। अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। इसी मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था। कई बार समन के बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं।

 ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

केस के मुताबिक, अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है। दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा किया था।

Share this: