होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: झारखंड के 44 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक से करेंगे सम्मानित

50bbfc37 c409 4f31 8987 82af25735f96

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : झारखंड पुलिस के 44 पदाधिकारियों और कर्मियों को 15 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पदक देकर सम्मानित करेंगे। इनमें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक शामिल हैं।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से पारसनाथ ओझा को सम्मानित किया जायेगा। सराहनीय सेवा के लिए आईपीएस साकेत कुमार सिंह सहित 35 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें हवलदार कैलाश प्रसाद, हवलदार सत्येन्द्र नाथ, हवलदार राम जन्म प्रसाद, हवलदार तिल प्रसाद जैसी, एएसआई मनोज कुमार दास, एएसआई सुनील कुमार राय, हवलदार नंदजी यादव, संचमान तमांग, इंस्पेक्टर इम्तियाज अहसन, सूबेदार मेजर देव कुमार राय, एसआई देवनंदन प्रसाद, एसआई रवि रंजन कुमार, एएसआई लालजी तिवारी, मनोज कुमार, रामबली प्रसाद, रंजन कुमार पाठक, भगवान प्रधान, हवलदार गोपाल राम, हवलदार बंधु खड़िया हवलदार अजीत बसरीयार, जय किशोर राम, एएसआई विपिन रजक, एएसआई रमाकांत उपाध्याय, एएसआई श्याम कुमार, एएसआई श्रीपद कुमार, हवलदार जानिया बिरुवा, हवलदार रमाशंकर यादव, हवलदार जीवन भेंगरा, हवलदार शंकर दयाल मिश्रा, हवलदार चक्कर साहू, मोहम्मद रशीद, आरक्षी मुनीर खान और आरक्षी मनोज कुमार दमई शामिल हैं। इसके अलावा वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से आईपीएस ऋषभ कुमार झा, एएसपी अनुराग राज, डीएसपी मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर सुरेश राम, सिपाही रोहित कुमार रजक, हीरालाल ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार ओझा, यशवंत महतो से सम्मानित होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates