Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ranchi: जिला परिषद की बैठक स्थगित, आगामी बैठक में सचिव नहीं पहुंचे, तो होगा आन्दोलन

Ranchi: जिला परिषद की बैठक स्थगित, आगामी बैठक में सचिव नहीं पहुंचे, तो होगा आन्दोलन

Share this:

Ranchi news, jharkhand news : जिला परिषद की बैठक को स्थगित करना पड़ा। यह बैठक परिषद अध्यक्ष ने बुलायी थी। स्थगन की वजह जिला परिषद सचिव की अनुपस्थिति बनी। आहूत बैठक में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के अलावा सभी 36 जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए। सिर्फ जिला परिषद सचिव इस बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर सभी लोगों ने नाराज़गी जतायी। इसके पूर्व की बैठक में भी सचिव नहीं पहुंचे थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जिला परिषद के कम्प्यूटर या यहां के कर्मचारी को बिना अध्यक्ष को सूचित किये ट्रांसफर कर देना इस पर सभी जिला परिषद सदस्य को आपत्ति है, क्योंकि जो भी काम होना है, तो जिला परिषद अध्यक्ष को सूचित करते हुए होना है। 

इसलिए स्थगित कर दी है बैठक

जिन कर्मचारियों को यहां से ट्रांसफर कर विकास भवन में भेजा गया, तो उन सभी लोगों को वापस करना है और जिनकी सेवा जिस जगह है, उनको वहां भेजा जाये। इसलिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। यह बैठक जिला परिषद सदस्यों की सहमति से यह बैठक स्थगित की गयी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला परिषद के यहां से विभागीय पत्र जायेगा। पंचायती राज सचिव को, मुख्य सचिव को, मुख्यमंत्री को, अन्य जगहों पर। अगर सचिव महोदय यहां समय नहीं दे रहे हैं, तो उनको पदमुक्त किया जाये। उनकी जगह पर किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जाये, जो जिला परिषद की बैठक सामान्य रूप से हमेशा चलाता रहे। अगर आगामी बैठक में जिला परिषद के सचिव उपलब्ध नहीं हुए, तो मजबूर होकर हमलोग आन्दोलन करेंगे। जिला परिषद सदस्य सारे लोग की मौजूदगी में जिला परिषद कार्यालय में  तालाबंदी करेंगे। इससे भी बात नहीं बनी, तो सचिव महोदय का जो विकास भवन है, उसमें भी तालाबंदी करेंगे। उससे भी नहीं हुआ, तो रोड पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। मुख्यमंत्री आवास व कार्यालय का घेराव करेंगे।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, उपाध्यक्ष बीना चौधरी, जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम, मंजू सिंह मुंडा, परमेश्वरी सांडिल, सरस्वती देवी, अनुराधा मुंडा, सरिता देवी, परमेश्वर भगत, आशुतोष तिवारी, विनोदिता तिग्गा, सुषमा देवी, इतवारी कुजूर, किरण देवी, पूनम देवी, रीना देवी, समेत सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।

Share this: