Ranchi news, Jharkhand news : नामकुम में आयकर विभाग का बकाया जमा नहीं करने पर जमीन की कुर्की की गयी। विभाग ने ओबरिया गांव में जमीन को कुर्क किया। प्रेम नगर रोड नम्बर- 4 निवासी सूरज लाल के खिलाफ विभाग ने यह कार्रवाई की है। उसने वर्ष 2015-16 एवं अन्य वर्षों के दो करोड़ 18 लाख 14 हजार 810 रुपये के कर का भुगतान नहीं किया था। सूरज लाल ने आयकर में आय का स्रोत बिल्डर दिखाया था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बकाया कर के भुगतान के लिए डिफॉल्टर सूरज लाल को कई बार नोटिस भेजी गयी, लेकिन जान-बूझ कर उसने इन नोटिसों की अनदेखी की। अंतत: विभाग ने चूक कर्ता की भूमि के रूप में अचल सम्पत्ति प्लॉट संख्या 24, खाता संख्या 35 को कुर्क कर लिया। प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. प्रभा कांत के निर्देश पर कर वसूली अधिकारी प्रवीण कुमार चौहान, निरीक्षक असबिंद प्रसाद और सहयोगी कर्मचारी राजू शर्मा पूरी टीम के साथ कुर्की की प्रक्रिया को उद्घोषणा के साथ पंचों की उपस्थिति में किया। विभाग के अनुसार सूरज लाल की अन्य सम्पत्तियों की जांच भी चल रही है।
Ranchi : आयकर विभाग ने रांची में बिल्डर सूरज लाल की जमीन कुर्क की
Share this:
Share this: