होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को किया जागरूक

IMG 20230823 WA0006

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट के द्वारा बुधवार को फुटपाथ विक्रेताओं को जागरूक करने का एक अभियान चलाया गया। इसमें रांची जिला विधि प्राधिकरण के द्वारा सहयोग किया गया। इस अभियान के तहत मोराबादी साप्ताहिक बाजार में डिपार्टमेंट के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया तथा प्रत्येक विक्रेता के पास जाकर उनसे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा गया और अवगत कराया गयाI इस अभियान में मुख्य रूप से डिपार्टमेंट की ओर से कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर रिमझिम वैष्णवी, तथा छात्र विश्वजीत कुमार तिवारी, माधव कुमार , मंगलम कुमार , कुमार अक्ष , निधि प्रभा , रितिका आनंद , अंबेश चौबे,  संजुक्ता बनर्जी , कुमार रोशन , गरिमा पांडे , कुमार यश , अंगिका राजश्री व शीतल शर्मा उपस्थित रहे। डीएलएसए की ओर से एक अधिवक्ता तथा दो पारा लीगल वॉलिंटियर्स शामिल रहे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates