Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रांची देश के स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर 

रांची देश के स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर 

Share this:

Ranchi is at second place in the ranking of smart cities of the country, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news  : झारखंड की राजधानी रांची स्मार्ट सिटी ने देश के 100 स्मार्ट शहरों में हो रहे विकास कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर होने वाली लाइव रैंकिंग में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही, स्मार्ट सिटीवाले शहरों में विकास के आधार पर केन्द्र द्वारा जारी सम्बन्धित राज्यों की रैंकिंग में झारखंड को देश भर में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। वैसे लगातार स्मार्ट सिटी द्वारा किये जे रहे कार्यों की बदौलत रांची ने देश के टॉप 10 शहरों में अपना स्थान सुरक्षित रखा है।

रांची के धुर्वा में विकसित हो रही रांची स्मार्ट सिटी

रांची के धुर्वा क्षेत्र में विकसित हो रही रांची स्मार्ट सिटी में आधारभूत संरचना के विकास का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और बहुत जल्द बाकी का कार्य पूरा हो जायेगा। तीन चरणों में आवासीय, मिक्स यूज, इंस्टिट्यूशनल, हेल्थ सेक्टर और पब्लिक सेमी पब्लिक नेचर के कई बड़े प्लॉट का ई-आॅक्शन भी संपन्न हो चुका है। चौथे चरण के आॅक्शन का कार्य प्रक्रियाधीन है।

रैंकिंग के लिए सरकार से निर्धारित मानदंड

– स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों के पूर्ण होने पर मिलनेवाला अंक।

– नन एससीएम के तहत चल रहीं योजनाओं के पूर्ण होने पर प्राप्त होनेवाला अंक ।

– फंड यूटिलाइजेशन।

– पिछले माह का एक्सपेंडिचर।

– इंडिया साइकिल फॉर चेंज और ट्रांसपोर्ट फॉर आॅल के लिए उठाये गये कदम।

-ट्यूलिप के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को कराये गये इंटर्नशिप ।

-सिटी लेवल एडवाइजरी फॉर्म की बैठक।

रैंकिंग में प्राप्त अंक

इस रैंकिंग में कुल 350 अंकों में रांची को 324.48 अंक प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुजरात के शहर सूरत को 335.79 अंक प्राप्त हुआ है। राज्यों की श्रेणी में झारखंड को 350 अंकों में 324.48 अंक प्राप्त हुआ है।

इस सम्बन्ध में रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता विश्व स्तरीय है और हमारी कोशिश है कि जो प्लॉट्स आॅक्शन किये जा रहे हैं, उन पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो और हम झारखंड की जनता को बेहतर नागरिक सेवाओं के साथ एक विश्व स्तरीय शहर दे सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और नगर विकास एवं आवास विभाग के विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे के दिशा-निर्देश में शहर का विकास कार्य तेजी से चल रहा है और आधारभूत संरचना का कार्य जल्द पूरा हो जायेगा।

आधारभूत संरचना का कार्य अंतिम चरण में 

रांची स्मार्ट सिटी के तहत आधारभूत संरचना विकसित करने का कार्य अंतिम चरण में है। रांची स्मार्ट सिटी के तहत विकसित कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर 2021 में ही पूर्ण हो चुका है और यह योजना पूर्ण रूप से कार्य कर रही है। इसके तहत रांची में ट्रैफिक मैनेजमेंट, निगरानी जैसे कार्य से शहरवासियों को लाभ मिल रहा है। वहीं, कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर से प्रतिदिन लगभग तीन हजार यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों की सूची रांची पुलिस को मुहैया करायी जा रही है, ताकि उनका ई-चालान निर्गत किया जा सके। इसके अलावा स्मार्ट सिटी में राज्य पोषित अर्बन सिविक टॉवर परियोजना का कार्य अपने अंतिम चरण में है। वहीं, 656 एकड़ भूमि में बन रही रांची स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके साथ पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम के तहत रांचीवासियों को इसका लाभ मिल रहा है।

Share this: