Ranchi, Jharkhand latest Hindi news : रांची के रियल स्टेट कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. एक तरफ सेना के कब्ज़े वाली भूमि की खरीद बिक्री के मामले में ईडी ने उन्हें समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है तो दूसरी तरफ रांची के सदर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यह प्राथमिकी रांची सिविल कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई है, जिसमें पवार ब्रोकर के रूप में मशहूर प्रेम प्रकाश के करीबी पुनीत भार्गव समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
रांची का सदर थाना में इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
सदर थाने में उमेश गोप के द्वारा रांची एसीजीएम की कोर्ट में दाखिल कम्प्लेन केस में आए आदेश पर आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 447, 504 , 506, 341 और 323 के साथ 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला भी जमीन की खरीद बिक्री से ही जुड़ा हुआ है। कोर्ट के आदेश के बाद विष्णु अग्रवाल, पुनीत भार्गव, भरत प्रसाद, राजेश राय, लखन सिंह और इम्तियाज़ अहमद के ऊपर एफआईआर हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।