Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ranchi Route Divert : आज से कांटाटोली से सीधे नहीं आ सकते कोकर, ओवरब्रिज पर लगना है गडर

Ranchi Route Divert : आज से कांटाटोली से सीधे नहीं आ सकते कोकर, ओवरब्रिज पर लगना है गडर

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Route Diverted From Kantatoli To Kokar : राजधानी रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य पूरा हो, ताकि यातायात सुव्यवस्थित हो सके। इस क्रम में फ्लाईओवर पर कैपिंग का काम पूरा हो चुका है। अब सोमवार से गडर लगाने का काम शुरू होगा।

डंगराटोली, लालपुर, डिस्टलरी पुल होते हुए जाना होगा कोकर

बताया जाता है कि पहले फेज में कांटाटोली से ऊपर जानेवाले रास्ते में 300 मीटर का पैच बनाकर काम शुरू किया जाएगा। गडर लगाने के दौरान कांटाटोली से कोकर की ओर 300 मीटर तक रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ट्रैफिक रूट बंद रहेगा। उस रास्ते के किनारे स्थित घरों के लोग भी निजी वाहन से नहीं जा सकेंगे। कांटाटोली से होकर जाने वाले वाहन डांगराटोली होते हुए लालपुर और डिस्टलरी पुल के रास्ते जा सकेंगे।  

बंद रहेगा बड़े वाहनों का परिचालन

नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक के समीप फैक्ट्री से गडर कांटाटोली तक ले जाने के दौरान रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बड़े वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।  बड़ी गाड़ियां टाटीसिल्वे होते हुए खेलगांव के रास्ते से जा सकेंगी। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि गदर लगाने का काम पूरा होने तक यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।

Share this: