Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ranchi : सद्भावना सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये जिले के समाजसेवी

Ranchi : सद्भावना सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये जिले के समाजसेवी

Share this:

बिहार क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम,  प्रशासनाधिकारियों ने दिये सद्भाव के संदेश 

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top new : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बिहार क्लब रांची में सर्वधर्म सद्भावना समिति के तत्वावधान में भव्य रूप से सद्भावना सम्मान समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने की एवं पूरे कार्यक्रम की सरपरस्ती मुख्य संरक्षक डाॅ. अजीत सहाय, संरक्षक जयसिंह यादव एवं कुणाल अजमानी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि ए डी एम विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, लोअर बाजार थना प्रभारी दयानंद कुमार, चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधिगण, मीडिया के प्रमुख साथियों के साथ-साथ सर्वधर्म सद्भावना समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ विभिन्न धार्मिक त्योहारों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप मोमेंटो, शाॅल एवं झारखंडी प्रतीक पट्टा देकर सद्भावना सम्मान से नवाजा गया। 

आपसी सौहार्द की कड़ी ज्यादा मजबूत होती है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में सर्वधर्म सद्भावना समिति के तमाम लोगों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सौहार्द की कड़ी ज्यादा मजबूत होती है। उन्होंने आगे कहा कि सद्भावना सम्मान समारोह ने समाज को एक नयी रौशनी प्रदान की है। अत:, आपसी सौहार्द का दीप सदा जलाये रखना होगा। समाज के हर वर्ग में सद्भावना का दीप मिल-जुल कर जलाना होगा। 

उपायुक्त रांची के बताये मार्ग पर चलने की बात कही

विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक ने भी सद्भावना समिति की सराहना करते हुए उपायुक्त रांची के बताये मार्ग पर चलने की बात कही। मुख्य संरक्षक डाॅ. अजीत सहाय ने अपने सम्बोधन में सर्वधर्म सद्भावना समिति के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि सर्वधर्म सद्भावना समिति ने समाज में आपसी सौहार्द बनाते हुए सभी पर्व त्योहारों को सफल बनाने में जो अहम भूमिका निभायी है, उसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है। 

IMG 20231216 WA0002 1

समाज में अधिकतर अच्छे लोग हैं

संरक्षक जयसिंह यादव एवं कुणाल अजमानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में अधिकतर अच्छे लोग हैं एवं कुछ गिनती के लोग हर वर्ग में होते हैं, जिनकी नीयत गलत होती है एवं अमन में बाधक बनने की कोशिश तो जरूर करते हैं, लेकिन अमनपसंद लोगों के आपसी सूझ- बूझ एवं समाज के प्रति दर्द रखनेवाले अमन पसंद लोगों की एकता एवं भाईचारे के कारण गलत लोगों की मंशा विफल हो जाती है और हमारी एकता बरकरार रहती है। 

पुलिस- प्रशासन और मीडिया की सराहना

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने सभी त्योहारों को सफलतापूर्वक सम्पन्न किये जाने एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में आपसी सौहार्द के साथ अहम भूमिका निभाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के ऊपर से नीचे तक के तमाम पदाधिकारियों, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के तमाम लोगों एवं विशेष रूप से मीडिया के लोगों की अहम भूमिका की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवं कहा कि सभी के आपसी सहयोग के कारण ही रांची को अमन पसंद लोगों का शहर माना जाता है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. इश्तेयाक ,परमजीत सिंह टिंकू, मंजीत सिंह, प्रदीप राय बाबू,परवेज आलम, फिरोज अंसारी, राजन वर्मा, सुहैल खान, मौलाना तहजीबुल हसन, आशुतोष मिश्रा, तन्वीर आलम, मो. अब्दुल्लाह, संजय सिन्हा गोपू, जनक नायक, अशरफ अंसारी, सोनू भाई, जमील गद्दी, जावेद अनवर, शमीम कुरैशी, आफताब आलम, आशुतोष मिश्रा, मो. मोजाहिद, प्रो. परवेज, गौतम वैद्य, आदिल रशीद, विशाल कुमार सिंह, बुलंद अख्तर, अशोक यादव, इबरार गद्दी सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे एवं सदभावना सम्मान से सम्मानित किये गये। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप राय बाबू ने किया।

Share this: