होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: जरूरतमंद उठाएं लाभ, नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण के रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन

0b863bbc a27f 4eaf 9717 2773f5ac9ecc

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रांची एवं रोटरी क्लब, जयपुर मेजेस्टी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का रजिस्ट्रेशन अब 26 मई तक किया जायेगा। यह शिविर रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया की देखरेख में 28 मई, रविवार, प्रात: 09.30 बजे से महावीर भवन, भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के नजदीक, बूटी रोड, रांची में लगाया जायेगा। पूर्व में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 25 मई रखी गयी थी। भगवान महावीर हॉस्पिटल एण्ड रिचर्स सेंटर, रांची के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी के अनुसार शिविर में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ायी गयी है, ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके। कृत्रिम हाथ एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हेंड्स फाउडेशन, अमेरिका द्वारा निर्मित है। इसका वजन 400 ग्राम है, जिसे कोहनी से नीचे कटे हाथ (कम से कम 4 इंच का हिस्सा लगा हो) वाले महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों को लगाया जायेगा। यह हाथ लगाने एवं निकालने में सहज, टिकाऊ एवं उपयोगी है l इसे लगा कर साइकिल चलाना, लिखना-पढ़ना एवं अन्य घरेलू कार्य किये जा सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates