Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ranchi; केन्द्रीय विद्यालय न.01, एच. ई. सी कैंपस, सेक्टर- 2 विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों पर की गयी चर्चा

Ranchi; केन्द्रीय विद्यालय न.01, एच. ई. सी कैंपस, सेक्टर- 2 विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों पर की गयी चर्चा

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news  :  प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय न.01, एच. ई. सी कैंपस, सेक्टर- 2 विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सत्र 2024-2025 हेतु निम्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इसमें विद्यालय की आवश्यकता अनुरूप खरीदे जानेवालीं वस्तुओं के क्रय सम्बन्धी निर्णय एवं निम्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इनमें ई-क्लासरूम की स्थापना हेतु इंटरएक्टिव पैनल की खरीद, राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए भूमि आवंटन के अनुरोध के लिए प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव, अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र और भवन सुरक्षा प्रमाणपत्र, निंदा हेतु मदों की सूची का अनुमोदन, वीईसी (विद्यालय कार्यकारी समिति) का गठन, पीटीए (अभिभावक शिक्षक संघ) का गठन, सत्र समाप्ति परीक्षा 2024 का आयोजन एवम 27.03.2024 को परिणाम घोषणा, अप्रैल के दौरान अस्थायी रूप से वार्षिक समारोह का आयोजन, सत्र 2024-25 के पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति आदि शामिल हैं। 

इसके साथ ही ग्रीष्मावकाश के दौरान किये जाने वाले अपेक्षित कार्य…

क) भवन के बाहरी भाग की सफेदी

ख) सामान्य मरम्मत

ग) एक जल शोधक की खरीद

घ) 30 डेस्क, 40 कुर्सियाँ और 60 प्लास्टिक उपकरण की खरीद साहित अन्य प्रस्तावों को दी गयी स्वीकृति

प्रमंडलीय आयुक्त सभाकक्ष में अयोजित बैठक में मुख्य रूप से गौतम कुमार भगत, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, द. छ. प्र., विजय कुमार, अवर सचिव,द. छ. प्र., विद्यालय की प्राचार्या मिस अनिता  एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share this: