भाजमो के विरोध के बाद अन्य पेड़ों का कटना रुका
Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : एक तरफ सरकार वृक्षारोपण के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ शहर के बीचोबीच 20 साल पुराने पेड़ों को बेरहमी से काटने का काम चल रहा है। हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले सैनिक मार्केट क्षेत्र में मंगलवार को तीन पेड़ काट दिये गए। और भी पेड़ काटने की योजना थी। यह तो भला हो उन दुकानदारों का, जिन्होंने पेड़ कटने की सूचना भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी को फोन पर दी।
20 साल पुराने पेड़ को काटा जा रहा है : तिवारी
तिवारी ने सूचना मिलते ही तत्काल डीएफओ को फोन किया और उन्हें अवगत कराया कि पेड़ काटे जा रहे हैं। डीएफओ ने तत्काल एक्शन लेते हुए पेड़ काटने की कार्रवाई पर रोक लगा दी। हालांकि, तब तक तीन पेड़ कट चुके थे। धर्मेंद्र तिवारी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सैनिक मार्केट वेलफेयर सिनेमा परिसर के पार्किंग एरिया में तीस नए पेड़ लगाए गए हैं क्योंकि इनकी जरूरत थी। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो पेड़ लगाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 20 साल पुराने पेड़ को काटा जा रहा है।
शापिंग मॉल बनाने को काटे गए पेड़
ये पेड़ इसलिए काटे जा रहे हैं ताकि वहां शापिंग मॉल बनाया जा सके। यह बिल्कुल गलत है। श्री तिवारी ने बताया कि सैनिक कल्याण निदेशालय ने उन्हें बताया कि पेड़ कटवाने का काम वन विभाग करवा रहा है। जब श्री तिवारी ने डीएफओ से बात की तो उन्होंने कहा कि निदेशालय झूठ बोल रहा है। हम लोगों ने कोई भी पेड़ काटने का ऑर्डर नहीं दिया है। पहले एक आदेश दिया भी गया था जो निरस्त कर दिया गया है। श्री तिवारी का आरोप है कि सैनिक कल्याण निदेशालय मॉल बनवाने के लिए गलत तरीके से पेड़ कटवा रहा है। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए।