Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi latest Hindi news, Ranchi Top news : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू होगा, जो 22 दिसम्बर तक चलेगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को इससे सम्बन्धित प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान कर दी है। सत्र में छह कार्य दिवस होंगे। इस दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जायेगा। कई विधेयक भी इसमें पेश किये जायेंगे।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नये नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अगुवाई में सरकार को घेरते दिखाई देंगे। इससे पूर्व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को भाजपा ने अपना नेता प्रतिपक्ष बना रखा था, लेकिन उन पर विधानसभा में दलबदल का केस चल रहा है।
बाबूलाल ही सदन में भाजपा की अगुवाई कर रहे थे
हालांकि, पिछले करीब चार सालों से बाबूलाल ही सदन में भाजपा की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों पूर्व मंत्री और विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष चुन लिया, जिसे कैबिनेट से भी स्वीकृति मिल चुकी है।अब इसके बाद से माना जा रहा है कि अगले साल के आखिर में झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव तक बाउरी अपनी भूमिका जोरदार तरीके से निभायेंगे। पिछले दिनों पांच में से तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में आये। इस परिणाम के बाद भाजपा ऊंचे मनोबल के साथ शीतकालीन सत्र में दिखेगी।