National News Update, Jharkhand,AIIMS Deoghar Recruitment 2023, Teaching staff : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) देवघर ने 73 टीचिंग स्टाफ की बहाली होनी है। नियुक्ति के लिए विभिन्न विभागों में पदों की संख्या निर्धारित है। ऐम्स देवघर के अभ्यर्थी aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं।
1 से 5 राउंड तक आवेदन
संस्थान ने अपने भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए कहा किर पहले राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां रिसीव करने की डेट 10 जून है और वहीं हार्ड कॉपियां प्राप्त करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 है। दूसरे राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां जमा कराने की डेट 15 जुलाई और हार्ड कॉपी जमा कराने की डेट 22 जुलाई 2023 है। तीसरे राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां जमा करने की डेट 10 सितंबर और हार्ड कॉपियां जमा कराने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2023 है। इसके बाद चौथे राउंड की सॉफ्ट कॉपियां जमा कराने की लास्ट डेट 15 नवंबर और हार्ड कॉपियां जमा कराने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2023 है। पांचवें राउंड में आवेदन जमा कराने की डेट 10 फरवरी 2024 और अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है।
पदवार रिक्तियों की संख्या
प्रोफेसर : 26 पद
एडिशनल प्रोफेसर : 16 पद
एसोसिएट प्रोफेसर : 11 पद
असिस्टैंट प्रोफेसर : 19 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद