Bihar Update News, Patna, Saharsa, Anand Mohan Released : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह गुरुवार को सुबह 6.15 बजे सहरसा जेल से रिहा कर दिए गए। वाकई अब वह जेल जीवन से पूरी तरह आजाद हो गए। नीतीश सरकार की ओर से जेल मैनुअल में बदलाव के बाद यह संभव हो सका। बताया जा रहा है कि भीड़ जमा होने की आशंका की वजह से यह रिहाई सुबह की गई। इसके लिए रात में ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई थी। DM जी कृष्णैया की हत्या के केस में पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा हुई थी। 16 साल बाद उनकी रिहाई हुई है।
26 अप्रैल को पैरोल खत्म होने के बाद किया था सरेंडर
बता दें कि 26 अप्रैल को उन्होंने 15 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद सरेंडर किया था। पैरोल सरेंडर होते ही जेल में रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं, बाहुबली आनंद की रिहाई को भव्य बनाने की तैयारी है। आज दिन में 15 से 20 किमी तक रोड शो की तैयारी है।
‘रामजी की तरह 14 साल का उनका वनवास खत्म हुआ’
सहरसा कोर्ट से रिहाई के बाद आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि आनंद मोहन बेकसूर थे। हमने अदालत के फैसले का सम्मान किया। राम जी की तरह ही उनका भी 14 साल का वनवास खत्म हुआ है।
ईश्वर, बिहार सरकार और समर्थकों का आभार
हम ईश्वर, बिहार सरकार और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हैं। खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते…जी कृष्णैया की हत्या का हमें भी दर्द है। अगर यह घटना आनंद मोहन के सामने होती तब वे कभी ऐसा नहीं होने देते। हम उनकी रक्षा करने की पूरी कोशिश करते।