Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का धर्म गुरुओं, महावीर मण्डल रांची और कांग्रेस ने घटना की निंदा की 

मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का धर्म गुरुओं, महावीर मण्डल रांची और कांग्रेस ने घटना की निंदा की 

Share this:

Religious gurus, Mahavir Mandal Ranchi and Congress condemned the vandalism of the temple, Ranchi news: श्रीराम जानकी मंदिर बरियातू रांची श्रीराम जानकी मंदिर हाउसिंग कालानी बरियातू की मुर्तियों के तोड़े जाने के तीसरे दिन महावीर मण्डल रांची के अध्यक्ष कुणाल आजमानी, डा दिलीप सोनी, श्यामानंद पाण्डेय, अमर नाथ सरकार सहित कई गणमान्य लोगों ने क्षतिग्रस्त मूर्तियों का जायजा लिया और सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। सभी नेताओं ने घटना को शर्मनाक बताया। इसके साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के विनय सिन्हा दीपू , रमाकांत आनन्द, बिरेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, राजीव कु बक्सी, खुर्शीद हसन,अनवर खान, मुस्लिम मजलिसे ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुलाह अजहर कासमी, बरियातू रिम्स दुर्गा मंदिर पुजारी और श्रोत्रिय ब्राह्मण महासंघ नगर सचिव अरुण कुमार पाण्डेय, रॉक गार्डन काली मंदिर पूजारी अशोक पाण्डे, रमेश कु पाण्डेय, धर्म गुरु में दिव्य ज्ञान, पं मुकेश चन्द्र गुरु ने भी मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़े जाने की निंदा की है। इन सभी लोगों ने मंदिर और मूर्तियां में सहयोग करने की घोषणा की।

IMG 20240110 WA0004

मूर्तियों को सजा-संवार कर पुन: प्रतिष्ठित करेंगे : दीपू

मौके पर कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। हम सब मन्दिर की मूर्तियों को सजा-संवार कर पुन: प्रतिष्ठित करेंगे। स्थानीय तौर पर रमाकांत जी को यह दायित्व सौंप दिया गया है। मुफ्ती अब्दुलाह अजहर कासमी ने कहा की मन्दिर में तोड़फोड़ की घटना की मैं निंदा करता हूं। साथ ही साथ में प्रशासन से गुजारिश करूंगा कि वह मूर्ति तोड़ने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे कठोर सजा दे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले कोई भी 100 बार सोचे। खुर्शीद हसन रिजवी ने कहा कि हम सब भाई- भाई हैं। हमारी एकता – अखंडता और भाईचारा को बनाकर बरियातू में अमन कायम रखेंगे। सरकार उपद्रवियों पर कार्रवाई करें। स्वामी दिव्यज्ञान जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को भी मन्दिर आकर अपने शानदार शासन की झलक दिखानी चाहिए।

Share this: