Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कभी भी जमींदोज हो सकते हैं बस्ताकोला सात नंबर के निवासी, बीसीसीएल प्रबंधन नहीं ले रहा सुध

कभी भी जमींदोज हो सकते हैं बस्ताकोला सात नंबर के निवासी, बीसीसीएल प्रबंधन नहीं ले रहा सुध

Share this:

भूधंसान प्रभावित क्षेत्र बस्ताकोला सात नंबर बस्ती के करीब ढेर दर्जन से अधिक परिवार घर जमींदोज होने के भय से रात जागा करने को मजबूर हैं। गत गुरुवार को बस्ताकोला 7 नंबर निवासी राधेश्याम भुइयां के घर का एक हिस्सा जमीन में समा गया था। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत झरिया सीओ परमेश कुशवाहा को सूचना दी थी। वहीं स्थानीय प्रबंधन ने तत्काल अति अग्नि प्रभावित 6 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की बात कही थी। लेकिन रविवार तक बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षित आवास की व्यवस्था करने में असफल रहा। बता दें कि राजापुर परियोजना अंतर्गत 7 नंबर बस्ती सुरक्षित स्थान पर नहीं है। जमीन के नीचे से आग धधक रही है। यहां रहने वालों का जीवन खतरे में है। इसके बावजूद भी बीसीसीएल प्रबंधन यहां निवास करने वाले लोगों की सुध नहीं ले रहा है। 

रतजगा कर रहे हैं भूधंसान क्षेत्र के निवासी

सुरक्षित स्थान पर आवास मिलने की इंतजार में राधेश्याम भुइयां एवं उसकी पत्नी जानकी देवी उसी खतरनाक घर के बाहर प्लास्टिक डाल कर रह रही हैं। वही स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना के बाद से लोगों में भय व्याप्त है। रात में कोई बड़ा हादसा हो न जाए, इस डर से लोग रात में जागने को मजबूर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि की चुप्पी से लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने कहा कि सुरक्षित आवास मे लोगों को भेजने के लिए तत्काल बंगाली कोठी क्षेत्र में 6 आवास चिन्हित किए गए हैं। इन आवासों की मरम्मत कराने का निर्देश स्थानीय कोलियरी प्रबंधन को दिया गया है। जल्दी यहां रहने वाले लोगों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

राकोमसं के महामंत्री ललन चौबे ने लिया जायजा

इस मामले को लेकर राष्टीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री ललन चौबे रविवार को बास्तकोला 7 नंबर भुईयां बस्ती भूधंसान छेत्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अभी तक अग्नि प्रभावित लोगों को खाली आश्वासन दिया गया है। किसी भी परिवार को सुरक्षित जगह घर नहीं दिया है। अगर प्रबंधन यहां रहने वाले परिवारों को दो से तीन दिन में सुरक्षित जगह नहीं देता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री ललन चौबे ने असंगठित मजदूर नेता महेंद्र पासवान से अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगौ की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राष्टीय कोलियरी मजदूर संघ महामंत्री ललन चौबे , असंगठित मजदूर इंटक नेता महेंद्र पासवान , राजकुमार , कैलू पासवान राजुश भुइयां, चंडाल मंडल, राधेश्याम भुइया मनोज पासवान, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

Share this: