Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डिप्लोमा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, अलग-अलग पदों के लिए 128 चयनित किए गये

डिप्लोमा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, अलग-अलग पदों के लिए 128 चयनित किए गये

Share this:

Result of Diploma Competitive Examination released, 128 selected for different posts, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को झारखंड डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें छह श्रेणी के  पदों के लिए 128 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। आयोग के मुताबिक बाकी बचे पदों के लिए भी जल्द रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

38 अभ्यर्थियों का रिजल्ट लंबित

आयोग ने शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य कतिपय कारणों से 38 अभ्यर्थियों का रिजल्ट लंबित रखा है। इन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आयोग द्वारा समीक्षा के बाद प्रकाशित किया जाएगा। आयोग के अनुसार कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों का अंक पत्र सभी पदों के सापेक्ष अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह भी कहा है कि इस परीक्षा से संबंधित सदर थाना में दर्ज मामले में भविष्य में यदि कोई अभ्यर्थी चार्जशीटेड होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी तथा उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पद –  अनारक्षित –   एसटी –  एसी –  अति पिछड़ा वर्ग – पिछड़ा वर्ग –  आर्थिक रूप से कमजोर – कुल 

खान निरीक्षक (नियमित)  12  09  03  01   –   03   28   

खान निरीक्षक (बैकलाग)   –  01  01   –   –   –   02 

कनीय अभियंता-कृषि  (नियमित)  05  03  –  01  –  –  09

स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर (नियमित) 18  11  05  03   02  02   41

पाइप लाइन इंस्पेक्टर (नियमित) 04  02  02  01  –   –  09

कनीय अभियंता-विद्युत (ऊर्जा विभाग, नियमित)  01  01  01  –  –  –  03

कनीय अभियंता-विद्युत (ऊर्जा विभाग, बैकलाग)  –  02  –  –  01 –  03

कनीय अभियंता-विद्युत (नगर विकास, नियमित) 12  08  05  03  03  02  33  

Share this: