Jharkhand Update News, Ranchi, JAC Inter arts and commerce result 2023 declared : लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों की प्रतीक्षा खत्म। मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। कॉमर्स में 88.6% और आर्ट्स में 95.9% स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की है। JAC 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे चेक करने के लिए बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर लिंक एक्टिव किया गया है। यहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कॉमर्स के 3 टॉपर्स
सृष्टि कुमारी (480 अंक)
मोहिश परवीन (479 अंक)
रिया कुमारी (475 अंक)
आर्ट्स के 3 टॉपर्स
कशिश परवीन (469 अंक)
दीक्षा साहू (465 अंक)
सुधांशु कुमार (464 अंक)
डिविजन वाइज ऑर्ट्स का रिजल्ट
प्रथम श्रेणी : 44.75 प्रतिशत
द्वितीय श्रेणी : 52.12 प्रतिशत
थर्ड डिवीजन : 3.13 फीसदी.
इस प्रकार चेक करें अपना रिजल्ट
चरण 1: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jacresults.com/ पर जाएं।
चरण 2: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपना लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4: आपका जेएसी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट लें।