Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम 2023 के वाद्य-वादन व व्यक्तिगत गीत का परिणाम घोषित

तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम 2023 के वाद्य-वादन व व्यक्तिगत गीत का परिणाम घोषित

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में चल रहे तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम 2023 के दूसरे दिन शनिवार 16 दिसम्बर को कलाकारों में अथाह उत्साह देखा गया। हम जीतेंगे ही, ऐसा सोच कर प्रतिभागियों ने प्रतिभा में भाग लिया। कार्यक्रम वाद्य-वादन एवं व्यक्तिगत गीत का  परिणाम घोषित हुआ।

इस अवसर पर विद्या विकास समिति झारखंड रांची के पूर्णकालिक एवं संगीत शिक्षा के प्रांतीय संयोजक नीरज कुमार लाल ने बताया कि प्रांतीय कला संगम का दूसरे दिन ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे विद्यालय परिसर में उत्सव एवं मेला का माहौल हो। श्री कुमार लाल  ने बताया कि तीन स्तरों शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग में, जो प्रतियोगिताएं अभी तक सम्पन्न हुई हैं, उनमें प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। नृत्य, गायन, वादन एवं सामूहिक गीत इत्यादि की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। 

बाल कला संगम में दर्जनों प्रतियोगिताएं हुईं

एक अनूठी प्रतियोगिता तीन दिवसीय बाल कला संगम में दर्जनों प्रतियोगिताएं हुईं, उनमें मूर्ति कला की प्रतियोगिता सबसे भिन्न रही और यह पूरे देश भर में केवल विद्या भारती का प्रयास से चल रहा है। ऐसे तो सांचे में ढल कर मूर्तियां तुरन्त तैयार कर ली जाती हैं, किन्तु इस आयोजन में प्रतिभागियों ने खुद से मिट्टी को गोंदा और तरह-तरह की आकृतियों में इसे बदल डाला। 

दो मूर्तियों को प्रथम स्थान दिया गया

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मां सरस्वती, दुर्गा, भगवान महावीर, गणेश इसके अलावा मनुष्य की आकृति एवं अन्य मूर्ति बनाये। मूर्तियां ऐसी बनायी गयी थी कि निर्णायक पशो-पेश में पड़ गये कि किसे प्रथम माना जाये। अंतत: दो मूर्तियों को प्रथम स्थान दिया गया। राजकमल के शिवम और अक्षत एवं हजारीबाग कुम्हार टोली के आशीष कुमार  को। वहीं, इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान बोरिया साहिबगंज के सूरज कुमार तुरी को प्राप्त हुआ, तीसरे स्थान पर बाघमारा की अन्नु कुमारी रहीं। इस प्रतियोगिता की राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, सचिव संजीव अग्रवाल एवं सहसचिव दीपक रूईया ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है एवं इन बाल कलाकारों का उत्साह वर्द्धन किया ।

ये हैं परिणाम  

वहीं, शिशु वर्ग वाद्य वादन में प्रथम आलोक कुमार राजकमल, द्वितीय  सौभिक मुखर्जी सिनीडीह,

तृतीय आदित्य सिंह  बाघमारा, तृतीय  प्रतीक सिंह झुमरीतिलैया।

बाल वर्ग मे प्रथम आर्या कुमार राजकमल, द्वितीय रौनक कुमार  बाघमारा, तृतीय अनमोल पाठक मधुपुर।

किशोर वर्ग में प्रथम विभूषित सिंह  सिन्दरी, द्वितीय कुमार अनुभव राजकमल, तृतीय अनिरुद्ध सहाय बरगंडा गिरिडीह रहा।

व्यक्तिगत गीत का यह परिणाम

शिशु वर्ग में प्रथम प्रांजल शुभ्रा  गढ़वा, द्वितीय प्रकृति साव राजकमल, तृतीय प्रियाल कुमारी  3उ बोकारो बाल वर्ग मे प्रथम सुवर्णा कुमारी राजकमल, द्वितीय प्रज्ञा झा 3उ बोकारो, तृतीय प्रिया कुमारी मधुपुर, किशोर वर्ग प्रथम आदर्श दास राजकमल, द्वितीय रिद्धिमा सिंह  सिन्दरी, तृतीय साक्षी प्रिया दुबे इंदुमती।

एकल नृत्य का यह परिणाम

शिशु वर्ग मे प्रथम शताक्षी श्रेया राजकमल, द्वितीय दिलप्रीत कौर सिंदरी, तृतीय सिद्धानी कुमारी 3उ बोकारो, बाल वर्ग में प्रथम साक्षी कुमारी राजकमल, द्वितीय रिद्धि हलधर सिंदरी, तृतीय आरूषी कुमारी भूली नगर रही।

किशोर वर्ग मे प्रथम सौम्या खत्री राजकमल, द्वितीय श्रुति सिंह रघुवंशी सिंदरी, रिया रानी चतरा, तृतीय निवेदिता राय मधुपुर रहा। सामूहिक गीत में किशोर वर्ग में प्रथम राजकमल, द्वितीय मधुपुर और सिन्दरी, तृतीय कुम्हार टोली रहा। मौके पर विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति व बाल कल्याण धनबाद जिला के विशिष्ट अधिकारियों ने सराहा एवं शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन एवं पार्थ सारथी सरकार दिनभर व्यवस्था को संतुलित बनाये रखने में सक्रिय रहे।

IMG 20231217 WA0001

Share this: