– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bihar की रूपौली विधानसभा उपचुनाव में RJD की टिकट पर उतरी बीमा भारती

IMG 20240620 WA0002

Share this:

Bihar news : इंडिया गठबंधन में रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रही रस्साकसी पर पूर्व मंत्री बीमा भारती के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विराम लग गया है। पिछले चुनाव में बीमा भारती ने रूपौली से जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीती थी। वह पिछले कई चुनाव से जेडीयू विधायक के तौर पर इस सीट से प्रतिनिधित्व करती रहीं हैं। इस चुनाव में लालू प्रसाद यादव के द्वारा टिकट दिए जाने से वह राजद प्रत्याशी के तौर पर अपना किस्मत आजमाएंगी।

जेडीयू छोड़ राजद से लोकसभा चुनाव लड़ी थी बीमा, हुई थी ज़मानत जब्त 

गौरतलब है कि अभी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार के तौर पर बीमा भारती पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ी थी। इस कारण उसने जेडीयू और विधानसभा दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिस कारण इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद के आशीर्वाद एवम तेजस्वी के जोर आजमाइश के बाद भी बीमा तीसरे नंबर पर रही थी। इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबले में दो बार जद(यू) सांसद रहे संतोष कुशवाहा को हराकर निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत दर्ज की। जिसमें बीमा भारती की जमानत जब्त हो गई थी। पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर यह चुनाव लड़ना चाहते थे परंतु लालू के विरोध के कारण वह कांग्रेस के टिकट से वंचित रह गए थे। लालू ने पप्पू के प्रभाव को रोकने की रणनीति के तहत लोकसभा में बीमा भारती को टिकट दिया था परंतु पप्पू यादव के प्रभाव के कारण दांव उल्टा पड़ गया। लोकसभा चुनाव में बीमा को लालू के मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई थी। 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने नालंदा विश्वविद्यालय का किया उद्घाटन, 800 साल बाद लौटा गौरव

पप्पू का समर्थन से इंकार, भाकपा ने जताई नाराज़गी 

रणनीति के तहत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक दिन पूर्व भारती को पार्टी का चुनाव चिह्न दे दिया था, परंतु इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। बीमा भारती का नाम आते ही इंडिया फोल्डर के साथ खड़े पप्पू यादव ने समर्थन देने से इंकार कर दिया है। वहीं प्रदेश भाकपा ने भी राजद के कदम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया, परंतु वह राष्ट्रीय राजनीति के व्यापक हित में अपने सहयोगी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 के  विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने रूपौली सीट से चुनाव लड़ा था। इस नाते भाकपा ने अपनी स्वाभाविक दावेदारी जताते हुए पिछले सप्ताह यहां से उपचुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जबकि लालू प्रसाद ने बीमा की दावेदारी को मजबूत मनाते हुए भाकपा के दावे को ख़ारिज कर दी। 

कमलाधर जेडीयू प्रत्याशी, शंकर लोजपा छोड़ लड़ेंगे निर्दलीय 

जद(यू) की ओर से कमलाधर प्रसाद मंडल ने नामांकन दाखिल किया है। मंडल ने 2020  में  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। अभी हाल में ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) में शामिल हुए थे। जिसे सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी छोड़ दी है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सिंह ने 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। इस सीट पर आज शुक्रवार तक नामांकन दाखिल किया जाना हैं । मतदान की तारीख 10 जुलाई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates