Bihar News Update, Patna, Laloo Prasad Arriving Patna From Delhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब नौ महीने बाद शुक्रवार को पटना पहुंच रहे हैं। लालू यादव के परिवार वालों ने राबड़ी देवी के आवास पर उनके ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की है। लालू यादव के बिहार आने की खबर से उनकी पार्टी और समर्थकों में उत्साह की लहर देखी जा रही है। उनके बिहार आने का सियासी मायना भी निकाला जा रहा है। बता दें कि कल ही आनंद मोहन को जेल से स्थायी रूप से मुक्ति मिली है और उन्हें लेकर तमाम राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। यह बात सियासी गलियारों में तैर रही है कि क्या आनंद मोहन भी लालू प्रसाद से मिलेंगे।
सिंगापुर में कराया है किडनी ट्रांसप्लांट
यहां बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष का कुछ महीने पहले सिंगापुर में किडनी ट्रांस्प्लांट हुआ है। उनक बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट की है। सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इस समय वह अपनी सबसे बड़ी बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप बोले
लालू प्रसाद यादव के पटना आने की खबरों पर चर्चा के बीच उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेज-तेजस्वी ने बिहार में बीजेपी को रोक दिया है और अब लालू जी यहां आ रहे हैं। उन्होंने पहले बीजेपी के ‘रथ’ को रोक दिया था, अब वह बीजेपी को देश से भी बाहर फेंक देंगे।