Sugauli, motihari news : प्रखंड में स्कूटी पर एमडीएम का चावल की बोरी लादते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। चावल की बोरी शाम के समय स्कूटी पर लादी जा रही थी। इस कार्य को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बेलबतिया का बताया जा रहा। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि समाचार सम्राट नहीं करता है।
होनी चाहिए कार्रवाई
अगर यह वीडियो सत्य है, तो यह एक गंभीर मामला है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वायरल वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के पति दिखाई दे रहे हैं। इनके स्कूटी पर यह बोरा लद रहा। बता दें कि यह महानुभाव इस विद्यालय के एचएम के पति हैं और इस विद्यालय में रसोईया का कार्य करते हैं। विद्यालय परिसर से चावल का बोरा बोरा स्कूटी में लादते हुए यह वीडियो सुगौली में काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल फिलहाल में यह खबर चली थी कि यहां पढ़ाई नहीं होती है और शिक्षकों का समय सिर्फ लड़ाई और झगड़ा में ही बितता है।
योजना तोड़ रही है दम
अपुष्ट खबरों के मुताबिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलगतिया का विवादों से चोली और दामन का रिश्ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम पोषण योजना को सुचारु करने के लिए विभाग का कई अधिकारी तैनात हैं और और इनके वेतन में भारी भरकम राशि सरकार खर्च करती है। बावजूद इसके जो चावल एमडीएम में बच्चों के भोजन के लिए आता है। वही चावल अगर बिकने हेतु स्कूल से बाहर चला जाए तो पीएम पोषण योजना की सुगौली में क्या हाल है यह आसानी से आप समझ सकते हैं।