Dhanbad news : रोटरी क्लब धनबाद नार्थ की ओर से रविवार को धैया स्थित कोरंगापटी में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सुविख्यात चिकित्सकों द्वारा लगभग 241 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का उदघाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा द्वारा किया गया। मौके पर विधायक द्वारा कोरंगापटी आंगनवाड़ी केन्द्र के बगल में रोटरी कम्यूनिटी कोर्पस का भी आधार शिला रखी गयी। इस भवन के निर्माण के उपरांत इस मुहल्ले और आस-पास के युवक-युवतियों के लिए सिलाई -बुनाई, कम्प्यूटर, डायटीशियन, नर्सिंग, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, हेल्थ वर्कर आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उन्हें स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा।
इन डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य शिविर में डाॅ यू एस प्रसाद, डाॅ एस के झा, डाॅ महेश प्रसाद, डाॅ (मेजर) चन्दन, डॉ एस एन मेहता, डाॅ यू एल विश्वकर्मा ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर काफी संख्या में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ़ ने रोगियों को मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। मौके पर कल्ब के अध्यक्ष बी सी ठाकुर, ने विधायक का स्वागत किया एंव डाॅ यू एस प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आई डी पासवान, अजीत कुमार, रंजीत केशरी, पंकज गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद अंदिला देवी, कौशल कुमार, बिक्रम प्रसाद यादव, अनिल शर्मा यादि उपस्थित थे। शिविर को सफल आयोजन में इमैजिका, बालाजीपैथेलोजी एवं आरोग्यम स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि दिव्यांशी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।