होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राउंड टेबल ने पारसनाथ स्कूल में बनाया चार क्लासरूम और टोईलेट ब्लॉक

school

Share this:

Jharkhand news: राउंड टेबल इंडिया राँची चैप्टर राँची समैरिटन 244 ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल ,हजाम में बनाया चार क्लासरूम और टोईलेत ब्लॉक।ये पहला तल्ला में बनाया गया और इसका उद्घाटन आज किया गया। गत वर्ष भी राउंड टेबल 244 ने ग्राउंड फ़्लोर में क्लासरूम और टोईलेत ब्लॉक बनाया था। अगले साल और चार क्लासरूम बनना है जिसके बाद ये बारह क्लासरूम का प्रोजेक्ट पूरा होगा। अभी इस स्कूल से लगभग ४०० बच्चों को लाभ मिल रहा है जो अग़ल बग़ल के गाँव से आ रहे हैं। 

राउंड टेबल का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजुकेशन

राउंड टेबल का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजुकेशन है। इसके तहत वो पूरे भारत में स्कूल का निर्माण करती है। अभी तक राउंड टेबल इंडिया ने सन 1997 से लगभग 8000 क्लासरूम 3400 स्कूल में बनाया है जिससे लगभग 9 करोड़ बच्चों को फ़ायदा हुआ है और जिसकी लागत 380 करोड़ रुपया है।राउंड टेबल इंडिया स्कूल का निर्माण करता है और ऐन जी यो या सरकार को चलाने देता है। यह एक ज़ीरो ओवर्हेड ऑर्गनायज़ेशन है। 

उद्घाटन समारोह में इनकी रही उपस्थिति

आज के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य पेश किया गया। उसके बाद नव निर्माण क्लासरूम का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन में मंडल 16 के चैर्मन शुभम साबू, उप चैर्मन निखिल जैन , राष्ट्रीय ऑनरेरी टेब्लर सिधार्थ चौधरी, अरविंद राजगढ़िया अनीश सर्राफ, संदीप खेमका, पौरुष जैन, आकाश सेठी, अविनाश जैन, आकाश खोसला, चेतन जैन, विशाल प्रकाश, आदित्य अग्रवाल, मनीष जैन, संचित राजगढ़िया, आयुष मोदी, राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों को फ़ूड पैकेट और चोक्लेट दिया गया। मौक़े पर जेसीआइ राँची, जेसीआइ यूथ, मारवाड़ी युवा मंच , झारखंड चेम्बर , साई सेवा ट्रस्ट के मेम्बर्ज़ भी आए थे।राउंड टेबल 244 के मेम्बर, लेडीज़ सर्कल के मेम्बर, दानकर्ता आदि आज उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates