Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RPF की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की…

RPF की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की…

Share this:

Jamshedpur news : रविवार को देर रात में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यवसायी को दबोच लिया। उसके पास से करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, चांदी की मूर्तियां, सोने-चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान जब्त कर लिए। आरपीएफ के थाना प्रभारी ने बताया कि क्रिया योग एक्सप्रेस से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा एक बोरा मिला है। जिला प्रशासन इसकी गणना कर रहा है।

सफेद रंग के बोरे में था सब कुछ

जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलकर टाटानगर आने वाली क्रिया योग एक्सप्रेस में जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने एक व्यवसायी को पकड़ा, जिसके पास एक सफेद रंग का बोरा था। जब आरपीएफ ने संबधित व्यवसायी से बोरे की बिल्टी पेपर मांगा तो उसने आनाकानी की। आरपीएफ उसे थाने लेकर गई। जब बोरा खोला गया, तो अधिकारी अवाक रह गए।

आज सार्वजनिक किया जाएगा पूरा मामला

आरपीएफ ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे माल का असेसमेंट करना शुरू किया। सूत्रों की मानें तो धनतेरस को लेकर शहर में सोने-चांदी के कई व्यवसासियों ने हावड़ा से माल मंगवाया था, लेकिन टैक्स बचाने के लिए सही कागजात नहीं बनवाया और पकड़े गए। आरपीएफ व जिला प्रशासन पूरे मामले का खुलासा सोमवार को करेगी।

Share this: