RPF’s alertness saved the lives of 93 minor Muslim children, otherwise…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Prayagraj news, Bihar news, UP news, araria news : आज से 2 दिन पहले 9 अप्रैल को यूपी के प्रयागराज में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अभियान ‘आहट’ के तहत को 93 नाबालिक मुस्लिम बच्चों का बचा लिया। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12487 से प्रयागराज जंक्शन पर 93 नाबालिग बच्चों को उतारा गया और इन बच्चों को ले जा रहे 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे मुस्लिम समुदाय से हैं और उनके साथ उनके परिवार को कोई भी सदस्य यात्रा नहीं कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों को अलग-अलग शहरों में ले जाने की प्लानिंग थी।
बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं’
प्रयागराज जंक्शन पर तैनात रेलवे पुलिस बल (RPF) के इंस्पेक्टर शिव कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद इन बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया, जहां उनकी देखरेख और काउंसलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को ले जा रहे लोगों के पास इन बच्चों को ले जाना का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला और न ही इन बच्चों के साथ इनके माता-पिता या परिवार का कोई सदस्य साथ में था। अधिकारी ने बताया कि ये बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं और इनमें से कुछ बच्चों को दिल्ली, कुछ को राजस्थान के नागौर जिला और कुछ को देहरादून ले जाया जा रहा था।
सभी बच्चे मुस्लिम, उम्र 9 से 13 साल के बीच
अधिकारी ने बताया कि ये सभी बच्चे मुस्लिम समुदाय से हैं और इनकी उम्र 9 साल से लेकर 12-13 साल की है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इन बच्चों को गलत तरीके से ले जाया जा रहा था, हालांकि काउंसलिंग की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को देश के अलग-अलग मदरसों में ले जाया जा रहा था। मिश्रा ने बताया कि इन बच्चों को ले जा रहे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की गई है।