Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर ने 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2023 तक चले ‘चलो करें आवास पूरा’ अभियान में सभी जिलों की उपलब्धि पर अनुसमर्थन दल के वरीय प्रभारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। सचिव ने कहा कि इसका विशेष ख्याल रखें, कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किये जायें, ताकि लम्बित आवास योजना का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जियो मैपिंग भी करायी जाये। सचिव ने कहा कि अभियान फेज टू के तहत योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर ने प्रदेश में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बेघरों को घर देने की योजनाओं को लेकर भी उतनी ही संवेदनशील है और इसलिए आप कोशिश करें कि जरूरतमंदों को ससमय आवास का लाभ मिले।
सचिव ने दिये ये निर्देश
ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस का सृजन करें, ताकि अधूरे आवास जल्द से जल्द पूर्ण हो सकें।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर, अवध प्रसाद, अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार देव, विभाग के उप सचिव प्रमोद कुमार, विभाग के सभी अवर सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।