Bihar Update News, Nalanda, Child Came Out From Borewell Safely, Treatment Continues In Hospital : बिहार के नालंदा जिले में रविवार को डेढ़ सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम शुभम को एनडीआरएफ की टीम और अन्य लोगों ने मिलकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 8 से 9 घंटों के रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ टीम को उसके सुरक्षित निकलाने में सफलता मिली। बाहर निकलते ही बच्चे का मेडिकल टीम ने चेकअप किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के उसका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रशांत गौरव ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है। हमने कई तरह की जांच की है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी हालत के बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
सुरक्षित निकाला गया शुभम
एनडीआरएफ के अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है। उनकी टीम को इस ऑपरेशन को अंजाम देने में कई घंटे लगे। लेकिन, अच्छी बात ये रही कि मेहनत कामयाब हुई। शुभम को बाहर निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कपड़े में लिपटे मासूम को एनडीआरएफ के जवान गोद में लेकर एंबुलेंस में बैठते हैं।
बच्चे को निकालने के लिए घंटों की गई मशक्कत
बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। रविवार को सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन की ओर से बोरवेल के नीचे सीसीटीवी कैमरा डाला गया था। उससे बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज सामने आया, जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा था। उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही थी।