Ajam khan, shivajinagar, samastipur: प्रखंड अंतर्गत भटौरा पंचायत के अखतवारा गांव के वार्ड संख्या 8 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गुरुवार करीब 11 बजे की है। चापाकल में लगे बिजली मोटर के संपर्क में आना मौत का कारण बना। मृतक की पहचान अखतवारा गांव वार्ड 8 निवासी स्व. गंगा मंडल के 45 वर्षीय पुत्र कुलदीप मंडल के रूप में हुई है। कुलदीप खाना खाने के बाद चापाकल से जुड़े मोटर को ठीक करने गया था। जहां बिजली के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई।
गांव में रहकर करता था परिवार का भरण-पोषण
बताया जाता है कि मृतक कुलदीप गांव में ही रहकर खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। करीब 10 दिनों से खराब मोटर को ठीक कर रहा था, इसी दौरान करंट लगने उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी बार-बार रो-रो कर बेहोश हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी, मुखिया पुत्र नीतीश कुमार उर्फ युवराज, वार्ड सदस्य कुमारी रिंकू, दीपक कुमार सहित गांव के लोगों ने मृतक आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की सांत्वना दी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुलदीप मंडल एक अच्छे व्यक्ति थे। किसी से किसी तरह का भेदभाव या लड़ाई झगड़ा कभी नहीं हुआ। मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि मेरे पति कुलदीप मंडल के द्वारा चापाकल के मोटर ठीक करने के दौरान बिजली के करंट लग जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी कर मेरे परिवार का भरण पोषण किया करते थे। अब वह चले गए तो मेरे परिवार का भरण पोषण अब कौन करेगा। मृतक के दो पुत्र धर्मराज कुमार उम्र करीब 20 साल एवं राजीव कुमार उम्र करीब 16 वर्ष है। दोनों पुत्र पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक की पत्नी ने कहा कि हमारे पति के अलावा इस घर में कोई भी कमाने वाले नहीं है। अब हम कैसे इस परिवार को भरण पोषण करेंगे।