Shivajinagar, Samastipur News: प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी सेविका द्वारा सैकडो़ की संख्या में लाभार्थियों के बीच चावल, दाल सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका, महिला पर्यवेक्षिका सोनम कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, रंजना कुमारी, रेनू सिंह, अवध कुमारी ने सभी केंद्रों पर जाकर वितरण कार्य का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका ने बताया कि विभाग के दिशा-निर्देश पर सभी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया है। उपस्थिति सेविकाओं से लाभार्थियों के बीच वितरण सत प्रतिशत कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही केंद्र पर आने वाले बच्चों की संख्या के बारे में पूछताछ की गई है। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री योजनाा से वंचित लाभुकों को इसका लाभ दिलाने के लिए घर-घर जाकर जागरूक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी केंद्रों पर साफ-सफाई को रखने को कहा गया है। मौके पर सभी सेविका व सहायिका मौजूद थी।
Samastipur : शिवाजीनगर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का हुआ वितरण
Share this:
Share this: